मंगलवार, 7 जनवरी 2025

शान की दुकान



#इन्दु_बाला_सिंह


नशा है पिज्जा 


शान के दुकान है पिज्जा 


पिज्जा का कोरियर जब दरवाजे पर आता है 


स्टेटस सिंबल बढ़ जाता है 


इंजीनियर का 


हाथ से खाना बना कर खाते हैं मजदूर


और पत्नी को पाल पाने वाले सामर्थ्यवान 


इंजीनियर को इंजीनियर पत्नी चाहे 


इंजीनियर लड़की को खानदानी रईस इंजीनियर की है चाह 


समझौता शायद कुत्ते का नाम है 


वो खा के दुम हिलाता है 


गर्मागर्म पिज्जा का स्वाद वो ही जानें जो इसे खरीद पायें ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें