#इन्दु_बाला_सिंह
अच्छे इंसान के साथ अच्छा हो
यह जरूरी नहीं
ऐसा भी नहीं
कि
यह पूर्व जन्म का फल हो
बुरा होना होता है
तो
बस हो जाता है बुरा अच्छे इंसान के साथ
इतना क्या सोंचना
चलते समय हम लड़खड़ा जाते हैं
गिर जाते हैं
यह तो प्रकृति का नियम है
और
उठ खड़ा होना जीवित होने का प्रमाणपत्र है
किस्मत को क्यों देता
ओ रे इंसान !
चलता जा
अपने कर्तव्य पथ पर
जब तक सांस है
यही तो जीवन का सिद्धांत है ।
25/01/25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें