मंगलवार, 7 जनवरी 2025

अपनी बनायी दुनिया



#इन्दु_बाला_सिंह


बहुत जी लिये हम 


अब जाने की तैयारी करनी चाहिये……


जाने की तैयारी खत्म हुई उनकी 


कफ़न और क्रिया कर्म के पैसे थे सूटकेस में 


जीने का मोह जाग गया 


प्राण तड़पते हुये निकले ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें