गुरुवार, 23 जनवरी 2025

दुल्हन



#इन्दु_बाला_सिंह


ब्याह कर के लाये छोटे चाचा 


गांव से लड़की 


सुंदर सजी धजी काया की जगह 


उतरी  कार से 


दुबली पतली सी  काया 


पीली साड़ी में 


अचंभित हुई मैं ……


आज सोंचती हूँ 


तो 


द्रवित होता है मन 


ज़मीन से जुड़े हुये


बिना ताम झाम के लोग 


ऐसे  ही होते हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें