रविवार, 23 दिसंबर 2012

खुशबू




स्वतंत्रता की नींव
आत्मसंयम है
मन का बुद्धि पर हावी होना
पतन का मार्ग है
इस विचारधारा में पले
हम भारतीय
भौंचक्क रह जाते है
विदेश से लौटे भारतीय मूल की जीवन शैली देख |
अपने धन और आजादी का
इतना दुरुपयोग !
मन दुखी होता है
पर वह भारतीय
जो इन्हें
प्रशंसा भरी नज़रों से देखने लगता है
धीरे धीर
खो देता है
अपनी खुशबू |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें