रविवार, 17 फ़रवरी 2013

क्रूर मौसम

अँधेरे में
मनदीप के सहारे
चलता अस्तित्व एकाएक ठिठक गया
आशंका सही निकली
जोर की आंधी पानी के साथ आयी
दीपक को बुझने से बचाती चेतना बौखलाती रही
ओले पड़ते रहे
साँस हर पल रुकती सी लगी
आखिर थक गया मौसम
वह बौखलाई सी
देखने लगी
समेटने लगी अपने टूटे ख्वाबों को |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें