सोमवार, 10 दिसंबर 2012

रक्त संबंधी


आसमानी !
मैं तेरी रक्त संबंधी
तू मुझे
नभ के स्वप्निल घर में सैर करा
मैं तुझे
जमीनी कंद मूल खिलाऊँगी
यूँ ही
कट जाएगा
हमारा जीवन
एक दूसरे के साथ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें