जमा ही लीजिए बक्सा
कहाँ क्या रखा है
पता चल जायेगा
वृद्ध के
मरने से पहले ही
चीजों को समेटना
अच्छा होता
है
सबल हकदार को
पीछे पता ही नहीं चलेगा
उसके
पास क्या क्या था |
पैसे की
शक्ति अपरम्पार
अपने
बनते पराये
सही गलत का ज्ञान विलुप्त हो जाता है
ठीक ही है
जब जाना है जग से
जेहि
बिधि राखे राम तेहि बिधि रहिये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें