बुधवार, 29 जनवरी 2025

पितृ सत्ता की रेस

 


#इन्दु_बाला_सिंह


रिले रेस है पितृ सत्ता 


पिता थमाता थमाता है अचल संपत्ति अपने पुत्र को 


और 


पुत्र अपने पुत्र को 


पुत्र नहीं है तो गोद लेता है किसी लड़के को 


बेटियां दर्शक रहती हैं 


पितृ सत्ता के खिलाफ गीत गाती हैं 


अचल संपत्ति उन्हें अपने पिता से मिलतीं तो वे प्रेम के गीत गातीं 


प्रेम और विश्वास के जगह कर्तव्य डेरा डाला है घर में ।



सुबह का इंतज़ार



#इन्दु_बाला_सिंह


रोने से ख़ुशी मिलती 


तो मैं जी भर कर रोती 


मैंने तो दुख में भी मुस्काना सीखा 


खुश रहना सीखा 


हर सुबह के इंतज़ार में जीना सीखा ।



गुरुवार, 23 जनवरी 2025

जीवन का सिद्धांत


#इन्दु_बाला_सिंह


अच्छे इंसान के साथ अच्छा हो 


यह जरूरी नहीं 


ऐसा भी नहीं 


कि 


यह पूर्व जन्म का फल हो 


बुरा होना होता है 


तो 


बस हो जाता है बुरा अच्छे इंसान के साथ 


इतना क्या सोंचना 


चलते समय हम लड़खड़ा जाते हैं 


गिर जाते हैं 


यह तो प्रकृति का नियम है 


और 


उठ खड़ा होना जीवित होने का प्रमाणपत्र है 


किस्मत को क्यों देता 


ओ रे इंसान !


चलता जा 


अपने कर्तव्य पथ पर 


जब तक सांस है 


यही तो जीवन का सिद्धांत है ।


25/01/25



दुल्हन



#इन्दु_बाला_सिंह


ब्याह कर के लाये छोटे चाचा 


गांव से लड़की 


सुंदर सजी धजी काया की जगह 


उतरी  कार से 


दुबली पतली सी  काया 


पीली साड़ी में 


अचंभित हुई मैं ……


आज सोंचती हूँ 


तो 


द्रवित होता है मन 


ज़मीन से जुड़े हुये


बिना ताम झाम के लोग 


ऐसे  ही होते हैं ।



मंगलवार, 7 जनवरी 2025

अपनी बनायी दुनिया



#इन्दु_बाला_सिंह


बहुत जी लिये हम 


अब जाने की तैयारी करनी चाहिये……


जाने की तैयारी खत्म हुई उनकी 


कफ़न और क्रिया कर्म के पैसे थे सूटकेस में 


जीने का मोह जाग गया 


प्राण तड़पते हुये निकले ।



नया साल



#इन्दु_बाला_सिंह


तारीख़ बदलती है 


जीवन की जद्दोजहद चलती रहती है 


कुछ घूरों के दिन भी नहीं फिरते 


कुछ इंसान आजीवन रेंगते रहते हैं 


नया साल आता है 


और 


बिना कोई परिवर्तन किये चला जाता है ।



शान की दुकान



#इन्दु_बाला_सिंह


नशा है पिज्जा 


शान के दुकान है पिज्जा 


पिज्जा का कोरियर जब दरवाजे पर आता है 


स्टेटस सिंबल बढ़ जाता है 


इंजीनियर का 


हाथ से खाना बना कर खाते हैं मजदूर


और पत्नी को पाल पाने वाले सामर्थ्यवान 


इंजीनियर को इंजीनियर पत्नी चाहे 


इंजीनियर लड़की को खानदानी रईस इंजीनियर की है चाह 


समझौता शायद कुत्ते का नाम है 


वो खा के दुम हिलाता है 


गर्मागर्म पिज्जा का स्वाद वो ही जानें जो इसे खरीद पायें ।