मंगलवार, 2 अगस्त 2016

जिंदगी का दूसरा नाम समझौता भी है



- इंदु बाला सिंह

दिल का  हाल घायल दिल ही  पहचाने
वैसे
वह तो .....  एक सफल इंसान है   .... अकेला है ..... अपनों की ईर्ष्या का पात्र है  
क्योंकि
पढ़ लेता है वह अपने निकटस्थ का मनोभाव   ....
न जाने वह युवा कब समझेगा
कि
जिंदगी का दूसरा नाम समझौता भी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें