रविवार, 26 जून 2016

बिना श्रम के मिला पैसा


- इंदु बाला सिंह

नौकरीपेशा पिता की मौत के बाद
बैंक अकाउंट का पैसा इकलौती बेटी के पास आ गया था .....
वह पैसा लड़की के पुरुष मित्र को   ....  उसकी मुसीबतों के पल में काम आता था
आये  दिन अपनी पत्नी और चार बच्चों की समस्याओं का दुख बांटते बांटते वह पुरुष मित्र उसे अपना सा लगने था   .......

एक दिन ... लड़की फांसी से लटकी मिली |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें