मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

गर्मी में स्कूल बंद



-इंदु बाला सिंह


सूरज गुस्सा है ... उसका टेम्प्रेचर चढ़ा हुआ है
सरकार ने  स्कूल बंद कर  दिया है ....
घर में दिन भर ए० सी० चल रहा है   ....... बिजली का बिल बढ़ रहा है
मम्मी का पारा  चढ़ा हुआ है .....
बच्चे बौखला गये है  ......
काश हर घर में दो बच्चे होते
तो
वे मम्मियों को नाकों चने चबवाते । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें