विधुर
ठग कर पढ़ी लिखी लड़की से ब्याह किया
मैट्रिमोनियल के माध्यम से
पहले से दो बेटियां थीं पत्नी के उम्र की
संतान जन्मी
पुत्र जन्म की खुशी मनाई उसने
कॉलेज पहुंच न सका
बुरी संगत में पड़ गया लड़का
पिता से लड़ता था
नशा करता था
मां को मारता था
बोझ बन गया बेटा पिता पर
और एक दिन
पिता की आंखों के सामने गुजर गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें