मीडिया ने परिचय कराया तुमसे
जब तक तुम्हें पहचानूं
समझूं
तुम उतर गए स्टेशन पर
निशानियां छोड़ गए
बातें कर पाने के सुख से वंचित कर गए
अभी कितना कुछ सीखना था मुझे तुमसे
तुम मील का पत्थर बन कर रह गए
लोग कहते हैं
तुम जिंदा हो अपनी रचनाओं में
न तो भाया मुझे इतिहास
और
न ही इतिहास पुरुष
भूल जाऊंगी तुम्हें एकदिन
तुम बिंदु बन चिपक जाओगे काल के कपाल पर ।
एक #चिट्ठी जो लिख कर रख दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें