रोज की तरह वह उठी
सब कुछ सामान्य था सड़क पर
बरामदों में बत्तियां जल रहीं थीं
कोहरा के कारण एक मीटर से ज्यादा दूर तक सफेद चादर छाई थी
दूर से कोई चला आ रहा था
छोटी मनुष्य की आकृतियां भी पास आती दिख रहीं थीं
सड़क के कुत्ते कहीं दुबके पड़े थे
गाएं कचरे के ढेर में खाना ढूंढ रही थी
वह बस चलती चली जा रही थी
सुबह की सैर स्फूर्ति पैदा करनेवाली होती है
दूर से एक विशालकाय साया तेजी से दौड़ता आ रहा था
जब तक वह कुछ समझे
उसे कुचल कर चला गया
बच्चे को सरकारी मुआवजा पंद्रह लाख मिला
हाथी शहर की सड़क पर कैसे पहुंचा
सरकारी कर्मचारी परेशान हैं ।