रविवार, 4 मई 2025

नौकरी चाहिए

 


 

 

गार्डनर ने कहा

 

उसे दस हजार मिलते हैं

 

स्वीपर ने कहा

 

उसे दस हजार मिलते हैं

 

पलंबर ने कहा

 

उसे बारह हजार मिलते हैं

 

किसी की वार्षिक बढ़ौतरी न थी  

 

और

 

न ही पी ०एफ ० की व्यवस्था

 

 

बुढ़ापा के बारे में सोचने का समय नहीं था किसीको

 

मैं खुद नौकरी के लिये भटक रही थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें