शनिवार, 5 अप्रैल 2025

हक़ के संग रिश्ते ख़त्म

  

 


 

 

पैतृक संपत्ति ने बांध के रखा था

 

भाई बहन को

 

मकान की मरम्मत जरूरी थी

 

बहन ने हक त्यागा

 

उसे एक साड़ी और मिठाई मिली लौटते वक्त

 

उम्र बढ़ गई थी बहन की

 

साड़ी बाँधना मुश्किल था

 

डाइबिटीज से पीड़ित बहन ने अपनी मिठाई और साड़ी कामवाली को दे दी

 

हक खत्म हुआ

 

रिश्ते बिखर गये


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें