शनिवार, 17 नवंबर 2018

घर

- इंदु बाला सिंह

घर के लिये मकान जरूरी है

पर मकान के लिये  घर जरूरी नहीं .....

गजब है न ! लोग मकान में रहते हैं

पर वह घर सरीखा दिखता भर है ....

एक विचारणीय शब्द है घर

कभी समय मिले तो सोंचना तुम घर का अर्थ....

तुम घर में रहने की चेष्टा करना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें