Friday, June 16, 2017
1:25 PM
1:25 PM
- इंदु बाला सिंह
बड़े चाव से रखा था जिन्हें
बह गयीं ... वे सब यादें
समय के बवंडर में ....
मौसम आते हैं ...जाते हैं
सुरक्षित रहते हैं मकानवाले
बाकी सब ....गुमसुम से रहते हैं .....
और हम , शौकिया कागज रँगते रहते हैं ।
बह गयीं ... वे सब यादें
समय के बवंडर में ....
मौसम आते हैं ...जाते हैं
सुरक्षित रहते हैं मकानवाले
बाकी सब ....गुमसुम से रहते हैं .....
और हम , शौकिया कागज रँगते रहते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें