- इंदु बाला सिंह
समय चीनी है
चींटी सा बन .... उठा हर दाना
लगे रह अपने स्वप्न पथ पर
तेरा आज ही है आनेवाले कल की नींव
ओ रे मन !
बस चलता रह
रुकना न तू ......एक भी पल ।
चींटी सा बन .... उठा हर दाना
लगे रह अपने स्वप्न पथ पर
तेरा आज ही है आनेवाले कल की नींव
ओ रे मन !
बस चलता रह
रुकना न तू ......एक भी पल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें