शनिवार, 25 मई 2013

मृत्यु एक जश्न


रात भर जागती रहती है तू
उपर से इतनी तेज स्कूटी चलाती है तू
रास्ते में आंख लग गयी तो ?
अच्छा है तेरा छ लाख का इंश्योरेंस मुझे मिल जायेगा
बेटी ने माँ की आँखों में झाँका
...नहीं माँ पूरे दस लाख का है ..
माँ बेटी दोनों खिलखिला के हंस पडीं

बेटी कूदती फांदती घुस गयी नहाने |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें