शनिवार, 18 मई 2013

सोने की चेन

सोने की चेन खींचना 
धंधा था उसका 
महिला के गले से उसने चेन खींचा 
बुजुर्ग मोटरसाईकिल ड्राइवर का हाथ डगमगाया 
पत्नी समेत गिरा सड़क पे 
एक हल्ला हुआ 
दोनों हस्पताल पहुंचे 
कुछ दिनों में पति ऊपर पहुंचा 
पत्नी घर लौटी
चोर अपने घर में मौज मार रहा था |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें