- इंदु बाला सिंह
मां दान करती है बेटी एक लड़के को समाज के सामने पूण्य कमाने के लिये
और
दान करती है मन ही मन अपना बेटा एक लड़की को
तभी तो
वह अर्धचेतन अवस्था में भी आदेश देती है अपनी बहू को
क्यों दान देते हैं हम अपनी संतान को ?
क्या हम रिश्तों से मित्रवत नहीं रह सकते !
बड़े परिवार के विघटन से कितने अकेले हो गये हैं हम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें