बुधवार, 13 दिसंबर 2017

उस लड़की का जीना


Saturday, November 18, 2017
4:58 PM
-इंदु बाला सिंह
कालेज जाते समय सडकें डरातीं थीं ......
पति के घर में पति के रक्त सम्बन्धी डराते थे .....
मैके में भाई बन्धु से डर लगता था .....
पति की अकर्मण्यता ने भविष्य अन्धकार कर दिया था .....
सारा जीवन ....वह डरती रही अपनों से ....
प्राइवेट नौकरी में एड़ी रगड़ती रही ...
अपने भविष्य के बारे में चिंतित रही .....
यह कैसा जीना था उस लड़की का |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें