शुक्रवार, 24 मार्च 2017

भूख


- इंदु बाला सिंह


अपने बच्चे को खिलाते खिलाते उसने भी दो कौर मुंह में डाल लिया 
अब सबके अंत में खाना मिले तो क्या दुःख ......
और
तरसती रही .... भूखी रही जेठानी ... उसका ब्याह हुये दस बरस बीत चुके थे ..... वह अब तक निःसंतान थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें