शुक्रवार, 24 मार्च 2017

अजब आशीर्वाद


7:17 AM

-इंदु बाला सिंह

जब जब ब्याहता झुकी
सादर चरण स्पर्श किया ..... अपनी सासू माँ का उसने ....
उसे आशीर्वाद मिला ... सदा सुहागन रहो
हर जगह था बेटा
और वह लड़की गुम गयी थी ससुराल में ....
यह कैसी सुरक्षा थी ?
यह कैसा सुख था |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें