सोमवार, 19 दिसंबर 2016

दिसम्बर की एक सुबह


Tuesday, December 20, 2016
6:53 AM


कुत्ते गोल हुये पड़े हैं बालू पर
लेकिन आदमी बंद है अपने दड़बे में
शहर कोहरे में डूबा है
सड़क की एक अट्टालिका दूसरी को नहीं देख पा रही है
सड़क पर
गर्म कपड़ो में चेन से बंधे कुत्ते निपट रहे हैं ....
रईस गर्म कपड़े में तेज चल रहे हैं  ..... सेहत बना रहे है 
दिसम्बर मुस्कुरा रहा है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें