10 November 2016
15:53
15:53
- इंदु बाला सिंह
रात में खबर क्या आयी इंटरनेट में
कि नींद उड़ गयी बहुतों की .....
रात बारह बजे से पांच सौ और एक हजार के नोट बाजार में नहीं चलेंगे |
मैंने लम्बी सांस ली
हमारे घर में मात्र तीन सौ रूपये थे .....
सोंच में पड़ी ... आखिर कामवालियों , मजदूरों का क्या होगा !
घर में ही रखते हैं वे अपने रूपये ......
गृहणियों का क्या होगा .... वे अपने मर्दों से छुपा के रखतीं हैं रूपये
और भी तो लोग हैं ...फल के ठेलेवाले , सब्जी के ठेलेवाले , गुपचुप बेचनेवाले व इन सरीखे अनेकों फेरीवाले .....
आखिर सो गयी मैं
पर शहर खरीद रहा था सोना ....
सुबह पढ़ी अखबार में
क्या डकैती नहीं पड़ेगी ... सोना रखनेवालों के घर में
रंगा पड़ा था अखबार
पांच सौ रूपये धारी की दुखभरी कहानियों से .......
कहतें हैं काला धन निकालने के लिये हुआ है बंद नोट
दो दिन बाद नया नोट मिलेगा .......
पूरे देश को हिला दिया इस नसुड्धे पांच सौ और एक हजार के नोट ने |
कि नींद उड़ गयी बहुतों की .....
रात बारह बजे से पांच सौ और एक हजार के नोट बाजार में नहीं चलेंगे |
मैंने लम्बी सांस ली
हमारे घर में मात्र तीन सौ रूपये थे .....
सोंच में पड़ी ... आखिर कामवालियों , मजदूरों का क्या होगा !
घर में ही रखते हैं वे अपने रूपये ......
गृहणियों का क्या होगा .... वे अपने मर्दों से छुपा के रखतीं हैं रूपये
और भी तो लोग हैं ...फल के ठेलेवाले , सब्जी के ठेलेवाले , गुपचुप बेचनेवाले व इन सरीखे अनेकों फेरीवाले .....
आखिर सो गयी मैं
पर शहर खरीद रहा था सोना ....
सुबह पढ़ी अखबार में
क्या डकैती नहीं पड़ेगी ... सोना रखनेवालों के घर में
रंगा पड़ा था अखबार
पांच सौ रूपये धारी की दुखभरी कहानियों से .......
कहतें हैं काला धन निकालने के लिये हुआ है बंद नोट
दो दिन बाद नया नोट मिलेगा .......
पूरे देश को हिला दिया इस नसुड्धे पांच सौ और एक हजार के नोट ने |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें