मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

आज भी है सती !


           
     

कहीं प्रियतम के इंतजार में
समय के लपटों में झुलसती स्त्री
तो कहीं
यमराज के इंतजार में
समस्याओं से जूझती झुलसती स्त्री |
सती तो दोनों ही हैं
पर ये हैं
सजीव प्रतिमा जीवित सती की 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें