प्रतिदिन घर से दूर जाती थी
और लौटती घर
पर घर तो मेरा था ही नही
वह तो मेरे बच्चों का था
सुरक्षित रहते थे वे घर में पढ़ते लिखते थे
स्कूल भी स्कूल से भेजे बस से चले जाते थे और लौट आते थे
बच्चे बड़े हुये
चले गये अपना घर बनाने
और
मैं दूसरों के घरों की महसूस कर रही हूँ गर्माहट
अपने घर के अभाव में घर के ज़्यादा याद आती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें