शनिवार, 21 अक्टूबर 2017

आस सहारे की


-इंदु बाला सिंह

पिया की प्यारी
उम्र की मारी
अस्सी की उम्र में
रो दी ...अपने बेटे के सामने
गलती तो की थी उसने
अपने पति के साथ का अपना जॉइंट बैंक बैलेंस अपने बेटे के नाम कर दिया था
आजीवन पति की सहगामिनी रही पत्नी ने पति के गुजरते ही आस लगा लिया अपने बेटे से ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें