आग लगन की पहुंचा ही देती है मंजिल तक
मंजिल को विश्रामागार बना दें तो
जीवन एक यात्रा है
रुके तो मौत निश्चित .
हर पल को महसूस करना ही
मानवता है .
बस पर तोल मन और उड़ चल .
तेरी उडान तूझे
देगी आनंद .
अनंत आकाश तूझे पुकारता .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें