सीख कर बड़ी हुई वह
पढ़ लो
मुसीबत में काम आयेगा
उसने सोचा
मुसीबत में काम आने वाले विषय को क्यों पढ़ूं
क्या मैं मुसीबत के आने का सपना संजोऊं
उसका मन पढ़ाई से उचट गया
किस्मत ने खेल खेला
मुसीबत आई
कम डिग्री में छोटे काम कर के कामना पड़ा उसे
अपनी बेटियों को उसने मर्द की तरह कमाने की नसीहत दी
बेटियां
घर की तलाश में भटकती रहीं
खटती रहीं
अपना पेट भरती रहीं
घुटती रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें