पोटली में सिमटे मित्र को कोई लेने न आया
परेशान था मन
एक दिन मैं भी तो पोटली में समा जाऊंगा
बैंक का अकाउंट तो खाली हो जाएगा
पर मैं भी पोटली में पड़ा रह जाऊंगा
मेरे इस विचार पर
हंस दी बुद्धि ।
My 3rd of 7 blogs, i.e. अनुभवों के पंछी, कहानियों का पेड़, ek chouthayee akash, बोलते चित्र, Beyond Clouds, Sansmaran, Indu's World.
पोटली में सिमटे मित्र को कोई लेने न आया
परेशान था मन
एक दिन मैं भी तो पोटली में समा जाऊंगा
बैंक का अकाउंट तो खाली हो जाएगा
पर मैं भी पोटली में पड़ा रह जाऊंगा
मेरे इस विचार पर
हंस दी बुद्धि ।
सीख कर बड़ी हुई वह
पढ़ लो
मुसीबत में काम आयेगा
उसने सोचा
मुसीबत में काम आने वाले विषय को क्यों पढ़ूं
क्या मैं मुसीबत के आने का सपना संजोऊं
उसका मन पढ़ाई से उचट गया
किस्मत ने खेल खेला
मुसीबत आई
कम डिग्री में छोटे काम कर के कामना पड़ा उसे
अपनी बेटियों को उसने मर्द की तरह कमाने की नसीहत दी
बेटियां
घर की तलाश में भटकती रहीं
खटती रहीं
अपना पेट भरती रहीं
घुटती रहीं।